बाल गीत- पेंड़

 


बाल गीत- पेंड़ 


पेंड़! खड़े क्यों तुम रहते हो। 

काहे लाखों दुख सहते हो।  


सैर सपाटा करने जाओ। 

घूम-घूम कर मजा उड़ाओ।


घर-घर जा मीठे फल बाँटो। 

जो चढ़ तोड़े उसको डाँटो। 


गर्मी में फिर मत घबराओ।

नदी ताल जा प्यास बुझाओ। 


ऐरा गैरा जो भी आता। 

मार कुल्हाड़ी काट गिराता। 


हाथ पाँव को जरा चलाओ।  

जो भी काटे उसे ठठाओ। 


बाँध रखो ऐसों को जड़ से। 

डर के भागे देख अँकड़ से।  


कुछ भी कर सबको चमकाओ।

अपना तुम अस्तित्व बचाओ।


रचनाकार-दिलीप कुमार वर्मा 

बलौदाबाजार

Comments

  1. पेड़ों के त्याग और महत्व को बताते हुए आपकी सुन्दर शब्दावली निश्चित ही बच्चों को अच्छी लगेगी। और वे सहज ही कविता गाना सीख जाएंगे। सुन्दर सृजन के लिए हार्दिक बधाई।

    ReplyDelete
  2. बहुत सुंदर, बाल कविता

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

बाल कविता - राकेश कुमार साहू

बाल कविता-

बाल कविता *मुनु बिलाई*